मिर्ज़ापुर थाना कोतवाली शहर क्षेत्र स्थित लोकप्रिय फ़तहा घाट पर अब कुछ लोग रील बनाकर सोशल मीडिया पर डालकर व्यूज बढ़ा फेमस होने की पहचान बना रहे, ऐसा ही एक वीडियो फ़तहा घाट पर लोगो द्वारा बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है, कुछ लोग द्वारा कहा गया कि फ़तहा घाट एक पवित्र और शांतिपूर्ण स्थान है, जहां लोग शांति की तलाश में आते हैं, इस घाट पर मां विंध्यवासिनी की चित्रकला लोगों का मन मोह लेती है लेकिन कुछ लोग द्वारा इस पवित्र स्थान पर अश्लील गाने और रील बनाकर अश्लीलता फैला रहे हैं, जो निंदनीय है ,
Share: