,
प्रयागराज के थाना कीडगंज क्षेत्र में नगर निगम स्थित स्कूल के पास एक किराए के दो मंजिला मकान में स्थानीय लोगों द्वारा देह व्यापार संचालित होने की सूचना मिलने के बाद रविवार दोपहर करीब दो बजे पुलिस ने मकान में छापा मारा, मकान के अलग-अलग कमरों से आपत्तिजनक हालत में पांच पुरुष व चार महिलाओं मिली जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया, पुलिस के अनुसार मकान तीन महीने पहले 15 हजार रुपये मासिक किराए पर लिया गया था, पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि हिरासत में लिए गए पांचों पुरुष प्रयागराज के निवासी हैं, जबकि महिलाओं में दो प्रयागराज, एक वाराणसी और एक पश्चिम बंगाल की रहने वाली है, प्रारंभिक पूछताछ में तीन माह से इस अवैध गतिविधि के संचालन की बात सामने आई है, सभी से विस्तृत पूछताछ की जा रही है और विधिक कार्रवाई जारी है
Share: