प्रयागराज के कल्याण ज्वेलर्स शोरूम से बड़ी चोरी की घटना को चार महिलाओ ने सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया, 14 मिनट में 14 लाख की ज्वेलरी पर हाथ साफ कर चलती बनी, पुलिस सीसीटीवी के आधार पर मामला दर्ज कर महिलाओं को खोज रही है, चौंकाने वाली बात यह रही कि महिलाएं अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ शोरूम दाखिल हुए थीं, ताकि किसी को उन पर कोई शक न हो, जानकारी के अनुसार, एक महिला ने गहने खरीदने के बहाने सेल्समैन को बातचीत में उलझाए रखा, जबकि बाकी महिलाएं पास के काउंटर पर कुर्सियों पर बैठ गईं, मौका मिलते ही एक महिला ने सोने की ईयर-रिंग से भरा डिस्प्ले पैड काउन्टर में हाथ डालकर निकल लिया, इसके बाद उसने वह पैड अपनी साथी महिला को सौंप दिया, जिसने उसे अपने शॉल में छिपा लिया, पूरी घटना शोरूम में लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई, यह वारदात 31 दिसंबर की बताई जा रही है, मामले में शोरूम मैनेजर की शिकायत पर सिविल लाइंस थाने में चार अज्ञात महिलाओं के खिलाफ FIR दर्ज की गई है, पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर आरोपित महिलाओं की तलाश में जुटी है ,
Share: