मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल आज अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नुनौटी, व ग्राम सतेशगढ़ में महान समाज सुधारक एवं भारतीय संविधान के शिल्पी एवं भारत रत्न से सम्मानित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जयंती के अवसर पर पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल जी बाबा साहब के मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को याद किया, उसके बाद दर्जनों शादी समारोह में शामिल होने के लिए आगे रवाना हुए, विधायक जी सर्वप्रथम ग्राम बिशनपुर जरहां में सुभाष सिंह की पुत्री की शादी मे पहुंचकर आशीर्वाद दिया, इसी तरह से मंडल अहरौरा के ग्राम मेहंदीपुर में मल्लू राम पटेल के यहां लड़की की शादी मे शामिल हुए, ग्राम अतरौली मर रमाशंकर सिंह के पुत्र के तिलक मे शामिल होने पहुंचे, विधानसभा चुनार के ग्राम मंगरहा में सूर्य प्रकाश सिंह के पुत्र के तिलक में शामिल होने के लिए, सांगा सिटी मंगरहा लान मे पहुंचे, विधानसभा चुनार के ही ग्राम पाहो पोस्ट डोमनपुर मे उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के महामंत्री संतोष कुमार सिंह के पुत्र के तिलक मे शामिल होने के लिए पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल उनके घर पहुंचे, इसी तरह से देर रात्रि तक विधायक जी का अन्य शादी समारोह व तिलक समारोह में पहुंचते रहे ,