मिर्ज़ापुर प्राइवेट स्कूलों द्वारा शिक्षा का बाजारू करण किए जाने के विरोध में आज जिला कांग्रेस कमेटी के नेताओ ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया, प्रदर्शन करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ शिवकुमार सिंह पटेल ने कहा कि सभी स्कूलों में नए सत्र का प्रारम्भ हो चुका है, जहां एक ओर अभिभावक बढ़ती महंगाई के चलते पूरे परिवार के साथ दिन भर मेहनत मजदूरी करने के बाद भी अपने घर का खर्च चला पाने में सक्षम नहीं हो पा रहा है, वहीं कई निजी स्कूलों द्वारा फीस में वृद्धि करने के साथ ही अभिभावकों को कापी किताब व ड्रेस के नाम पर लूटा जा रहा है, दुकानदारों द्वारा किताब व कापियों का कई गुना दाम बढ़ाकर अवैध वसूली की जा रही है, धरना प्रदर्शन में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य व मीडिया प्रभारी छोटे खान, गुलाबचंद पांडे, चुनमुन शुक्ला, सुधाकर चमार, शशि भूषण दुबे, पथिक राजधर दुबे, कृष्ण गोपाल चौधरी, तुलसीदास गुप्ता, रामलखन भारती, रमेश प्रजापति, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे ,