लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में बीती रात भीषण आग लग गयी, आग लगने की जानकारी होते ही मरीजों के तीमारदार अपने मरीज को बेड सहित लेकर बाहर भागे, आग लगने से पूरे हॉस्पिटल में अफरा तफरी मच गई, घटना सोमवार की देर रात की है, अस्पताल में करीब दो सौ मरीज भर्ती थे, आग की खबर लगते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के साथ ही डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी खुद अस्पताल पर पहुंच गए, सभी मरीजों को सुरक्षित निकालकर दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट किया गया, आग लगने से अस्पताल के अंदर पूरा धुंआ धुंआ दिखाई दे रहा था, मिली जानकारी के अनुसार आग आईसीयू बिल्डिंग में शॉर्ट सर्किट से लगी थी, पूरे अस्पताल परिसर में धुआं फैल गया और अंधेरा छा गया, जिससे मरीजों और स्टाफ में दहशत फैल गई, सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां और अधिकारी मौके पर पहुंच कई घंटों की काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, फायर कर्मियों ने अस्पताल की बिल्डिंग में लगे शीशा को तोड़कर भरे धुंआ को बाहर निकाला, इस दौरान 50 से अधिक एम्बुलेंस की मदद से भर्ती मरीजो को KGMU और लोहिया अस्पताल में शिप्ट कराया गया, किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है, कई घंटों की काफी मशक्कत के बाद 15 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया,