Advertisement

मिर्ज़ापुर जनपद के लोकप्रिय विधायक ने दिव्यांगजनों को बैटरी युक्त ट्राई साइकिल एवं बच्चों को बैग किया वितरित

मिर्ज़ापुर जनपद के लोकप्रिय विधायक ने दिव्यांगजनों को बैटरी युक्त ट्राई साइकिल एवं बच्चों को बैग किया वितरित
मिर्ज़ापुर जनपद के लोकप्रिय व जुझारू नेता मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने आज डॉo भीमराव अंबेडकर के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर विकास भवन मे आयोजित कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण समारोह कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए, पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, इस मौके पर विधायक जी ने अपने विधायक निधि से अपने विधानसभा क्षेत्र के जरूरतमंद दिव्यांगजनों को बैटरी युक्त ट्राई साइकिल, एवं बच्चों को बैग वितरित किया, विधायक जी के हाथों दिव्यांगजन ट्राई साइकिल पाकर काफी खुश दिखे, इसके बाद पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल अपने विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों शादी व तिलक समारोह में शामिल होने के लिए रवाना हुए, विधायक जी सर्वप्रथम ग्राम दरियापुर, खानज़ादीपुर में रामकेश सिंह के पुत्री की शादी मे शामिल होने के लिए उनके घर पहुंचे, उसके बाद ग्राम नुआंव मे पूर्व प्रधान राजेश सिंह के यहां लड़के के तिलक में शामिल होने प्रिंस लान नुआंव पहुंचे, इसी तरह से ग्राम खटखरिया (सुगनापुर) में देवी प्रसाद पाल के यहां लड़के का तिलक मे भी शामिल हुए, ग्राम बार (पतेरी) में अशोक सिंह के पुत्र के तिलक मे शामिल हुए, वहा से ग्राम हसरा में हरिगोविंद सिंह एवं दिनेश कुमार सिंह के यहां पुत्री की शादी में शामिल होने के लिए पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल शिखर बैंक्विट लान लूसा राजगढ़ पहुंचे, इसी तरह से देर रात तक करीब एक दर्जन शादी व तिलक समारोह में शामिल होने के लिए विधायक जी का काफिला सड़को पर दौड़ता रहा ,
Mirzapur News Bulletin Advertisement
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel