Advertisement

मिर्ज़ापुर पड़री क्षेत्र के कम्हारी गांव से बीते चार दिन पहले बोलेरो से बिदाई कराने निकले युवक का मिला शव

मिर्ज़ापुर पड़री क्षेत्र के कम्हारी गांव से बीते चार दिन पहले बोलेरो से बिदाई कराने निकले युवक का मिला शव
मिर्ज़ापुर थाना पड़री क्षेत्र के कम्हारी गांव का रहने वाला युवक बीते चार दिन पहले बोलेरो से बिदाई कराने गया था, जिसके परिवार ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराया था, आज युवक का जंगल में शव मिलने से परिवार में कोहराम मच गया, परिजनों ने थाना पड़री पुलिस पर बड़ी लापरवाही का आरोप लगाया है, परिजनों ने युवक की काफी खोजबीन करने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी थी, परिजनों का कहना है कि गुमशुदगी दर्ज़ कर पुलिस हाथ पे हाथ धरे बैठी रही, परिजनों ने आरोप लगाया है कि मामले में शुरू से पुलिस लापरवाही बरत रही थी,
Mirzapur News Bulletin Advertisement
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel