maujitrip sbc export

प्रदेश के तीन जनपद चंदौली, अलीगढ़, बाराबंकी के डीएम कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी सुरक्षा एजेंसी सतर्क Posted : 15 April 2025

प्रदेश के तीन जनपद चंदौली, अलीगढ़, बाराबंकी के डीएम कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी सुरक्षा एजेंसी सतर्क

उत्तर प्रदेश के तीन जनपद जिसमे चंदौली, अलीगढ़, बाराबंकी के जिलाधिकारी कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी एक अज्ञात ईमेल से मिलते ही तीनो जनपदों के कार्यालय मर अफरा तफरी मच गई, बम होने व कार्यालयों को उड़ाने की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस, व सुरक्षा बल के जवान सतर्क हो गए, बिना समय गवाए जिलाधिकारी कार्यालय पर बम डिस्पोजल स्क्वाड, डॉग स्क्वाड, पुलिस बल और आर्मी के जवान मौके पर पहुंचकर डीएम कार्यालय के चप्पे चप्पे की जांच किया, जिसमे न्यायालय, वेटिंग रूम नजरत अनुभाग और अन्य संबंधित कार्यालयों की गहन जांच की गयी, ये धमकी तीनो जगहों एक ईमेल के माध्यम से प्राप्त हुई, बाराबंकी के जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने बताया कि आज कालेक्ट्रेट परिसर को मेल से उडाने की सूचना मिली थी, जिसको लेकर कलेक्ट्रेट परिसर की जांच की जा रही है, जनपद चंदौली में भी ईमेल के माध्यम से कलेक्ट्रेट को बम से उडाने कि धमकी मिलने से हड़कंप मच गया, यहाँ भी भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ बम निरोधक दस्ता कलेक्ट्रेट पहुंच जांच में लग गयी, डीएम ने कहा सतर्कता बरती जा रही है, मामले कि जांच चल रही है, इसी तरह से अलीगढ़ कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी डीएम की ऑफिशियल ईमेल पर दी गई, धमकी के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया, कलेक्ट्रेट पर पुलिस बल डॉग स्क्वायड व अन्य उपकरणों के साथ जांच की जा रही है ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel