मिर्ज़ापुर भाजपा नेता मनोज जायसवाल ने आज डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती पर गोष्ठी कार्यक्रम में संविधान निर्माता के बारे में लोगो को जानकारी दी, भाजपा नेता मनोज जायसवाल आज नगर विधानसभा क्षेत्र के भोगांव और नकटा ग्राम में पहुंचकर डॉ भीमराव आंबेडकर के छायाचित्र पर पुष्पार्चन कर उनको नमन किया, इसके साथ ही गोष्ठी कर संविधान निर्माता के बारे में लोगो को जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने सामाजिक रूप से शोषित और वंचितों को उनका हक दिलाया था, इसलिए दलित समाज के लोग उनको आज भी भगवान के रूप में पूजते है, इसके साथ ही बाबा साहब ने देश के संविधान बनाने में बड़ी भूमिका निभाई थी, कांग्रेस सरकार हमेशा से ही बाबा साहब की विरोधी रही है लेकिन उसके बावजूद भी उनकी प्रतिष्ठा अद्वितीय रही, उनके अथक प्रयासो से समाज के पिछड़ो एवं दलितों को मुख्यधारा में लाने का काम किया, बाबा साहब आरक्षण की प्रणाली लाकर समाज के दबे, कुचलो, शोषित, वंचित को उनका हक दिलाया, पिछड़ो एवं दलितो के लिये किये गये उनके कार्यो के कारण समाज मे डॉ भीमराव अंबेडकर की अलग छवि बन कर उभरी, आज उस महापुरुष की जयंती है, जिसे पूरे देश मनाया जा रहा है,