मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल अपने मड़िहान विधानसभा क्षेत्र में सरकार से रिकार्डतोड़ योजना को लाकर क्षेत्र में अमली जामा पहना चुके है, विधायक जी ने अहरौरा में एक और बड़ी सौगात क्षेत्रवासियों को देने जा रहे है, अहरौरा के चित्त विश्राम से भंडारी देवी मंदिर होते हुए बस स्टैंड तक 2.700 मीटर ध्वस्त सड़क को पुनर्निर्माण के लिए सीसी रोड़ 6.68 करोड़ रुपए की लागत की शासन से स्वीकृति मिल गई है, सड़क पुनर्निर्माण के लिए शासन से पहली क़िस्त 66.82 लाख रुपये जारी हो गए है, पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने बताया कि वाराणसी शक्तिनगर राजमार्ग से सटे अहरौरा में स्थित मां भंडारी देवी मंदिर तक जाने वाली सड़क बेहद खराब हो गयी थी, 2.700 मीटर लंबी सड़क खराब होने के कारण श्रद्धालुओं को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, हमने इस सड़क के निर्माण का प्रस्ताव बनवाकर शासन को भेजा था, जिसकी मंजूरी मिल गयी है, सीसी रोड़ निर्माण के लिए 6.68 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई है, जिसकी पहली क़िस्त 66.82 लाख रुपये जारी हो गए है, जल्द टेंडर कराकर निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा, सड़क निर्माण पूर्ण होने पर पर्वत पर विराजमान मां भंडारी के मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओ को काफी सहूलियत होगी,