मिर्ज़ापुर थाना कटरा कोतवाली क्षेत्र के लालडिग्गी पर गुरुनानक स्कूल जा रहे, एक बहन ने अपने छोटे भाई को टोटो पर बैठाकर खुद साइकिल से पीछे पीछे चल रही थी, तभी टोटो चालक उसके भाई को स्कूल न जाने वाले रास्ते से अलग रास्ते पर ले जाते देख अपने छोटे भाई के अपहरण होने की आशंका पर बहन जोर जोर से चिल्लाने लगी, जिस पर स्थानीय लोगो ने टोटो चालक को पकड़ कर पिटाई करने लगे, मामला थाना कटरा कोतवाली क्षेत्र के लालडिग्गी मुहल्ले के रस कुंज तिराहे का है, सड़क पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब साइकिल से जा रही एक छोटी बच्ची चिल्लाने लगी, कि अंकल मेरे भाई को बचा लो वह लेकर भाग रहा है, उसकी पुकार सुनकर लोगों ने टोटो चालक को पकड़ लिया, और उसकी जमकर पिटाई कर दी, लड़की ने बताया कि उसे रतनगंज गुरु नानक स्कूल जाना था छोटा भाई टोटो पर बैठा हुआ था, टोटो को गलत रास्ते पर ले जाते देखा तो मैंने उसे रोकने की कोशिश की, तो वह रुका नहीं, जिससे मैं शोर मचा दिया, लोगों ने बच्चों के घर वालों के सूचना देने के साथ ही पुलिस को भी सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने टोटो चालक को अपने साथ ले गई , पूरे मामले की सच्चाई का पुलिस ही पता लगा सकती है कि मामला क्या था ,