मिर्ज़ापुर जनपद के लोकप्रिय पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल आज मंडल अहरौरा के ग्राम वाराडीह में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि पहुंचकर फीता काटकर प्रतियोगिता का उदघाट्न कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल शुरू कराया, पहली भिड़ंत वाराडीह ए और वाराडीह बी टीम के बीच हुआ, कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन अहरौरा के ग्राम वाराडीह में मां भंडारी देवी स्पोंर्टिग क्लब द्वारा आयोजन किया गया था, इसके बाद विधायक जी अहरौरा के ग्राम मानिकपुर में बाबूलाल चौहान के यहाँ पहुंचकर उनकी पत्नी के निधन की तेरहवी में शामिल होकर अपनी शोक श्रद्धांजली अर्पित की, इसी तरह से ग्राम निबिया, हिनौता में रामनरेश विश्वकर्मा के बड़े भाई के तेरहवीं व ग्राम पटेहरा कलां मे राष्ट्रीय स्वयं संघ के खंड कारवां उमाकांत तिवारी के यहाँ उनकी माता के निधन की तेरहवीं मे पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल पहुंचकर अपनी शोक श्रद्धांजली अर्पित कर, ग्राम सत़ेशगढ़ में आयोजित कुश्ती दंगल कार्यक्रम में भी बतौर मुख्यातिथि पहुंचकर पहलवानो का हाथ मिलावा कर कुश्ती दंगल शुरु कराया, ग्राम सत़ेशगढ़ में पितृ विसर्जन के अवसर पर हर वर्ष कुश्ती दंगल कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, जिसमे प्रदेश के कई जनपदों से नामी गिरामी पहलवान दाव आजमाने आते है, आज सेमरी मिर्जापुर के रामबली पहलवान एवं बनारस डीएलडब्लू के महेश पहलवान के बीच जोरदार कुश्ती हुई, जिसमे मिर्ज़ापुर के रामबली पहलवान ने दाव लगाते हुए बनारस के पहलवान को पटकनी दे 5100 रुपये का पुरस्कार अपने नाम कर विजेता रहे ,