मिर्ज़ापुर विंध्याचल सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को 03 सुपर जोन, 10 जोन एवं 21 सेक्टर जोन में विभाजित किया गया है, ड्यूटी में लगे पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी, व कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि ड्यूटी में लगे सभी अधिकारी व कर्मचारी मां विन्ध्यवासिनी, अष्टभुजा व काली खोह का दर्शन पूजन करने आने वाले दर्शनार्थियो को सुगम एवं सुरक्षित ढ़ंग से दर्शन-पूजन कराना सुनिश्चित करेंगें, तथा गर्भ गृह में प्रवेश पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा, ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी साफ सुथरी वर्दी धारण करेंगें, तथा अनुशासित रहकर विन्ध्याचल मेला में आने वाले दर्शनार्थियों के साथ विनम्रता पूर्ण व्यवहार करते हुए अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का पूर्ण मनोयोग एवं निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगें, सेक्टर अधिकारी के आदेश के बिना ड्यूटी स्थल को न छोड़ेंगे, समय से ड्यूटी स्थल पर पहुंचें तथा अपने प्रतिस्थानी के पहुँचने के बाद ही अनपी ड्यूटी प्वाइंट को छोड़े, किसी बालक, पुरुष, महिला के मेले में गुम हो जाने अथवा परिवारीजन से बिछड़ जाने पर उसे खोया पाया केन्द्र पुलिस सहायता केन्द्र तक पहुँचाकर सहयोग करेंगे, दर्शनार्थियों के साथ अत्यन्त विनम्रता तथा आदर का व्यवहार करें, किसी भी व्यक्ति के बीमार बेहोश अथवा अस्वस्थ होने पर चिकित्सकीय व्यवस्था उपलब्ध करायें जाने हेतु मेला कन्ट्रोल रूम को तत्काल सूचित करें, ड्यूटीरत् पुलिसकर्मी अपने साथ ड्यूटी कार्ड अवश्य़ रखे तथा निष्ठा एवं कुशलता से ड्यूटी पर सतर्क रहें, नवरात्र मेला को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने की सभी को शपथ दिलाई गयी ,