मिर्ज़ापुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने डंकीनगंज चौकी इंचार्ज दरोगा सुनील कुमार राय को बैंक चेकिंग के दौरान भाजपा कार्यकर्ता के साथ दुर्व्यहार करने पर सस्पेंड कर दिया, थाना कटरा कोतवाली के दरोग़ा सुनील कुमार राय ने आज बैंक चेकिंग के दौराम भाजपा मण्डल महामंत्री कृष्ण कुमार सिंह रिचू सिंह को अपमानित करते हुए, उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया था, जिसकी खबर लगते ही बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता कटरा थाने पहुंचकर धरने पर बैठ गए, और दरोगा को सस्पेंड करने व उनके खिलाफ FIR करने की मांग पर अड़ गए, आखिरकार मिर्ज़ापुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने आम व्यक्ति के साथ दुर्व्यहार करने के मामले में रिपोर्ट प्राप्त होने पर थाना कोतवाली कटरा पर नियुक्त उ0नि0 सुनील कुमार राय को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया, साथ ही बताया गया कि इनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही भी प्रचलित कर दिया गया है, उन्होंने कहा कि पुलिस के द्वारा दुर्व्यहार की हर घटना को आगे भी देखते हुए सख्त कार्यवाही की जायेगी ,