मिर्ज़ापुर थाना कोतवाली शहर पुलिस ने फरार एक वारण्टी दीपक बिन्द पुत्र वमन बिन्द निवासी मलई का बारी थाना कोतवाली शहर को उनके घर से गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायालय में प्रस्तुत किया, तो वही दूसरी तरफ जनपद के पांच थानों पर पुलिस ने 11 व्यक्तियों का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता शान्ति भंग की धारा 170/126/135 में चालान किया, जिसमे थाना विंध्याचल में 04, थाना चील्ह में 01, थाना पड़री में 03, थाना अदलहाट में 01, थाना हलिया में 02 कुल 11 व्यक्तियों का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता शान्ति भंग की धारा 170/126/135 में चालान किया गया,