सोनभद्र जनपद के थाना चोपन क्षेत्र के कोटा गांव स्थित ब्रह्मदेव पब्लिक स्कूल में आज शुक्रवार को बारिश और तेज गरज के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया, बारिश के दौरान स्कूल पर आकाशीय बिजली गिरने से उसकी चपेट में आने से पढ़ाई कर रहे दो बच्चो की झुलस कर दर्दनाक मौत हो गई, साथ ही दो अन्य बच्चे गंभीर रूप से झुलस कर घायल हो गए, स्कूल के शिक्षकों द्वारा सभी बच्चों को लेकर चोपन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया, जिसमे एक बच्चा कक्षा तीन व एक छात्र कक्षा नौ की छात्रा थी, बाकी दो बच्चो का इलाज किया जा रहा है,