मिर्ज़ापुर पुलिस लाइन्स सभागार में आज थाना साइबर क्राइम द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमे साइबर अपराध और उसके प्रकार की जानकारी दी गयी, कार्यशाला में जिला प्रोविजनल अधिकारी शक्ति त्रिपाठी , अपर पुलिस अधीक्षक नगर नितेश सिंह, एवं समस्त थानों के महिला हेल्प डेस्क तथा साइबर सेल के अधिकारी व कर्मचारी साइबर जागरूकता में प्रतिभाग किया गया, जिसमे साइबर अपराध के प्रकार बताया गया, जैसे- साइबर अपराध क्या है, महिला सम्बन्धित साइबर अपराध , AI के सम्बन्ध में, साइबर अपराध के प्रकार तथा उनसे कैसे बचा जाये, तथा साइबर की दुनिया में नया अपराध डिजिटल गिरफ़्तारी, एवं फेसबुक पर सेक्सटोर्शन, स्क्रीन शेयरिंग एप के जरिये फर्जीवाड़ा, आनलाइन खरीदारी, टेलीग्राम एप्लीकेशन के माध्यम से ठगी व UPI, WALLET, इण्टरनेट बैंकिंग के अपराध ,एवं साइबर अपराध की जानकारी दी, बताया गया कि घटना घटित हो जाने पर राष्ट्रीय साइबर हेल्प नंबर 1930/साइबर क्राइम पोर्टल की वेबसाईट www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है,