
मिर्ज़ापुर थाना जिगना क्षेत्र के कुशहां गांव में एक हिन्दू परिवार द्वारा अपने घर बनाये गए मजार का राज खुल गया, बताया गया कि घर की एक महिला शादी के बाद बहुत परेशान रहा करती थी, कहती थी कि मेरे ऊपर जिन्न की सवारी आती थी, जिन्न ने महिला से कहा कि मेरा एक स्थान बनवा दो, हमने उसके लिए एक मजार बनवा दिया था, ताकि वह हमें परेशान न करे, लेकिन गांव वालों की विरोध के चलते ने बुधवार रात की रात को मजार को तोड़ दिया गया,


