मिर्ज़ापुर थाना पड़री क्षेत्र के चट्टर नदी पुल के पास बीती देर रात सड़क निर्माण के लिए खोदे गए गढ्ढे में मोटरसाइकिल सवार की गिरने से मौत हो गयी, मृतक रमाशंकर मौर्य अहरौरा में एक क्रेशर प्लांट पर कार्य करता था, बीते देर रात वह काम खत्म करके अपने घर लौट रहा था, पड़री क्षेत्र के चट्टर नदी पुल के पास सड़क मरम्मत के लिए खोदे गए गड्ढे में अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल सहित गिर गए, जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गए, स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी, मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों की मदद से घायल को पड़री प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया , पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्यवाही को पूरा किया ,