मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक गांव का दौरा किया, किसी गांव में जाकर लोगो का हालचाल लिया, तो कही गृह प्रवेश में शामिल हुए, कुछ जगहों पर दुःखद समाचार मिलने पर शोक जताने भी पहुंचे, सर्वप्रथम विधायक जी पटेहरा कलां के ग्राम बलहरा में पहुंचकर तमाम गणमान्य लोगो से मुलाकात कर हालचाल जाना, उसके बाद ग्राम पटेहरा खुर्द के समाज सेवी व पूर्व प्रधान राम प्रसाद सिंह के पिताजी के निधन का समाचार पाकर विधायक जी उनके अंतिम संस्कार शामिल होने चील्ह घाट पहुंचे, सत़ेशगढ़ के ग्राम रामपुर में नवनिर्मित मकान के गृह प्रवेश के कार्यक्रम मे शामिल हुए, इसी तरह ग्राम लहास में विश्वनाथ मौर्य के यहां वैदिक यज्ञ, गृह प्रवेश एवं प्रीति भोज के कार्यक्रम मे पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किये, इसी तरह से कर8ब एक दर्जन कार्यक्रम में आज पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल शामिल हुए ,