maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर S.N. पब्लिक स्कूल में बच्चो ने दीपावली की पूर्व संध्या पर दीपोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया Posted : 18 October 2025

मिर्ज़ापुर S.N. पब्लिक स्कूल में बच्चो ने दीपावली की पूर्व संध्या पर दीपोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया

मिर्ज़ापुर जनपद में शिक्षा के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ S.N. पब्लिक स्कूल सभागार में आज बच्चो ने दीपावली की पूर्व संध्या पर दीपोत्सव कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया, माँ सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्जवलित करके छात्रों ने इस पर्व का आलिंगन और नमन किया, छात्र इस दीपोत्सव में मनमोहक रंग-बिरंगी रंगोलियों बनाकर इसके प्रति अपने प्रेम का इजहार किये, बच्चों की इन मनमोहक कलाकृतियो को देखकर विद्यालय के डॉयरेक्टर डॉo राजेश सिंह बच्चो की प्रशंसा करते हुए, उनके उज्जवल भविष्य की मंगलकामना करते हुए, कहा कि यह त्योहार हमें अंधकार से प्रकाश की ओर चलने का संदेश देता है तथा अंधकार पर प्रकाश की विजय का प्रतीक है, यहां त्योहारों को मनाने में भारतीय संस्कृति की झलक मिलती है, समय-समय पर आने वाले ये त्योहार हमारे जीवन में हर्ष और उल्लास का संचार करके, हमें अपने प्राचीन आदर्शो की याद दिलाते है, डॉयरेक्टर डॉo राजेश सिंह ने आगे कहा कि दीपावली एक महत्वपूर्ण त्योहार है जो कार्तिक मास की अमावस्या को मनाया जाता है, इस त्योहार से अनेक पौराणिक तथा ऐतिहासिक कथाएं जुड़ी हुई है, ऐसी मान्यता है कि इसी दिन समुद्र मंथन से धन की देवी लक्ष्मी प्रकट हुयी थी, इसी दिन भगवान राम रावण का संहार करके अयोध्या लौटे थे तथा अयोध्या वासियों ने इस खुशी में अपने घरो पर दीप मालिकाएँ जलाया था, भगवान महावीर और दयानंद को इसी दिन निर्वाण प्राप्त हुआ था, यह त्योहार बुराई पर अच्छाई के जीत का प्रतीक है, भगवान राम 14 वर्षों का वन कॉटकर असुरो का संहार कर के अयोध्या लौटे थे, यह पर्व बुराइयों के अन्त का प्रतीक भर नहीं है बल्कि यह इस महायुद्ध का प्रतीक है, जिसका उद्देश्य था रामराज्य की स्थापना करना, विद्यालय के डॉयरेक्टर डॉo राजेश सिंह ने बच्चो को मिठाईयां खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel