maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर नगर क्षेत्र में धनतेरस के अवसर पर भारी भीड़ को देखते हुए कुछ क्षेत्रों में सभी गाड़ियों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा Posted : 18 October 2025

मिर्ज़ापुर नगर क्षेत्र में धनतेरस के अवसर पर भारी भीड़ को देखते हुए कुछ क्षेत्रों में सभी गाड़ियों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा

मिर्ज़ापुर नगर क्षेत्र में आज धनतेरस के शुभ अवसर पर नगर क्षेत्र में होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए यातायात पुलिस ने कुछ क्षेत्रों में मोटरसाइकिल, टोटो, टैम्पो, फोरव्हीलर सभी गाड़ियों के आवागमन पर प्रातः 10.00 बजे से समाप्ति तक प्रतिबंध रहेगा, अगर आप मार्केटिंग करने जा रहे है, तो अपनी गाड़ी को यातायात के निर्धारित स्थान पर पार्किंग करे, जिन क्षेत्रों में गाड़ी के प्रवेश पर रोक लगाई गई है, वह स्थान है, त्रिमोहानी, घण्टाघर की तरफ जाने वाले दो पहिया, तीन पहिया व चार पहिया वाहनों को डायवर्जन किया जाएगा, वासलीगंज चौराहा, घण्टाघर, पेहटी चौराहा, धुंधीकटरा चौराहा एवं नारघाट से किसी भी प्रकार के वाहनों चार पहिया, तीन पहिया का त्रिमोहानी की तरफ प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा, कोतवाली शहर एवं द्वारिका चौराहा एवं नारघाट से त्रिमोहानी की तरफ दो पहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा, वाहनों हेतु निर्धारित पार्किंग स्थल पर गाड़ी से आने वाले लोग अपने वाहनों को इन स्थानों पर पार्क कर सकते है, चार पहिया वाहनों के लिए संकटमोचन से वासलीगंज के मध्य रोड के किनारे दोनों तरफ बनी गलियों में, द्वारिका चौराहा के पास नारघाट एवं काली माता मन्दिर के पास, के0वी0पी0जी0 कॉलेज के पास, दो पहिया वाहन कोतवाली शहर के अन्दर, कोतवाली शहर के बाहर रोड के किनारे दोनों तरफ गलियों में, घण्टाघर के अन्दर, रामलीला मैदान के अन्दर त्रिमोहानी, अप्सरा सिनेमा के पास, धुंधीकटरा,यातायात पुलिस ने आमजनमानस से अनुरोध किया है कि उक्त तिथि व समय पर उक्त तिराहों, चौराहों पर अनावश्यक आवागमन से बचें, तथा आगमन के दौरान निश्चित पार्किंग स्थल पर ही वाहनों को पार्क कर सुगम एवं सुरक्षित आवागमन बनाने में सहयोग प्रदान करें ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel