
कानपुर में दीपावली पर्व त्योहार के जोश में लोग जहा पटाखों को बजा कर मौज किया, तो वही दीपावली पर्व के से दो दिनों बाद तक में कानपुर मेडिकल कॉलेज के हैलट आँखों के अस्पताल में 51 मरीज अपनी आंखों का इलाज कराने पहुंचे, डॉक्टरों ने बताया कि 9 लोगो के आंखों की रोशनी पूरी तरह खत्म हो चुकी है, इनमें बच्चे और युवा दोनों शामिल हैं, किसी की आंखों की पुतलियां फट गईं, कॉर्निया झुलस गया और आंखों की आंतरिक संरचना बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है, बताया गया कि ज्यादातर मामले कार्बाइड वाले पटाखों, बमों और बंदूकनुमा खिलौनों से जुड़े हैं, कई मरीजों की आंखों में बारूद के कण घुस गए, जिससे कॉर्निया में गहरे घाव हो गए, कुछ बच्चों के मामलों में कॉर्निया इतना झुलस गया है कि उसे बचाना अब असंभव है ,


