
मिर्ज़ापुर थाना कछवां क्षेत्र के जमुआं बाजार राजातालाब मार्ग कनकपुर गांव के बगीचे में आज सुबह पेड़ से लटकता एक युवक का शव दिखने पर आस पास के क्षेत्र में हड़कम्प मच गया, इसकी सूचना स्थानीय लोगो द्वारा पुलिस को दी गयी, आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर उसके शव को पेड़ से गमछे के सहारे लटकाया गया है, क्यों कि पेड़ से लटके युवक का पैर पूरी तरह से जमीन के पास मुड़ा हुआ था, अगर युवक फांसी लगता तो जमीन से उसका शरीर ऊपर होता, खैर मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, मृतक की पहचान बचई गोंड पुत्र स्वo बुल्लू गोंड कनकपुर गांव निवासी के रूप में हुई है,


