मिर्ज़ापुर थाना अदलहाट क्षेत्र के हमीदपुर गांव में आज एक पुलिया के अदंर विवाहिता का शव मिलने से हड़कम्प मच गया, ग्रामीण आशंका जता रहे है कि विवाहिता के साथ बलात्कार कर उसकी हत्या कर शव को यहाँ फेंक दिया गया है, ऐसा लग रहा है, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम शव को कब्जे में लेकर हर पहलुओं से जांच शुरू दी है, मृत महिला की पहचान इब्राहिमपुर की रहने वाली सानिया पुत्री स्व: रामजी के रूप में हुई है, परिजन बता रहे है कि शनिवार को सानिया शाम 06 बजे बाजार के लिए गयी थी, रात करीब 08 बजे उसे अदलहाट बाजार के शर्मा मोड़ के पास देखा गया था, तहरीर के आधार पर पुलिस जांच कर रही है,