मिर्ज़ापुर थाना पड़री क्षेत्र से पुलिस ने एक ऑटो रिक्शा से 25 लाख मूल्य के गांजा के साथ दो तश्करो को गिरफ्तार कर जेल भेजा, अपर पुलिस अधीक्षक नगर नितेश सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर अमर बहादुर के नेतृत्व में थाना पड़री पुलिस टीम ने मुखबीर की सूचना के आधार वाहन चेकिंग के दौरान आटो रिक्शा संख्याः UP 57 AT 3318 तलाशी ली गयी तो आटो रिक्शा के उपर छतरी के कैबिन में छिपाकर रखा हुआ कुल 50.280 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ, पुलिस ने 1.पवन यादव पुत्र सीताराम यादव निवासी ग्राम हफुआ थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर व 2. चन्द्रशेखर कुमार माझी पुत्र विश्वनाथ माझी निवासी ग्राम इकदेरवा थाना गोपालगंज जनपद गोपालगंज, बिहार को गिरफ्तार कर लिया, दोनों अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया गया कि वे उड़ीसा से आटो रिक्शा के उपर छतरी में कैबिन बनाकर गांजा लादकर बिहार ले जा रहे थे, पुलिस ने धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्यवाही करते हुए दोनों को न्यायालय से जेल भेज दिया ,