मिर्ज़ापुर थाना मड़िहान क्षेत्र में पुलिस ने जनरल स्टोर की दुकान पर छापेमारी में 161.8 किग्रा अवैध पटाखा बरामद किया, आगामी त्योहार-दीपावली, धनतेरस व छठ पूजा पर्व पर अवैध रूप से पटाखों के भण्डारण व बिक्री में संलिप्त लोगो के विरूद्ध अभियान में कार्यवाही करने आज अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन मनीष कुमार मिश्रा व क्षेत्राधिकारी लालगंज मुनेन्द्र पाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना मड़िहान क्षेत्र के मड़िहान बाजार स्थित जनरल स्टोर की दुकान में दबिश देकर अवैध रुप भण्डारण किया हुआ 55.8 किग्रा बारूदयुक्त पटाखा बरामद कर अवधेश चौरसिया पुत्र कृष्णा चौरसिया निवासी पटेवर थाना मड़िहान को गिरफ्तार किया, तो वही दूसरी तरफ मड़िहान बाजार बस स्टैण्ड के पास जनरल स्टोर की दूसरी दुकान से 106 किग्रा अवैध रुप से बारूदयुक्त पटाखा बरामद किया, मोहन यादव पुत्र स्व0 देवी प्रसाद यादव निवासी पटेवर मड़िहान बाजार को गिरफ्तार कर दोनों के ऊपर धारा 9बी विस्फोटक अधिनियम 1884 पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की ,