पंजाब के रोपड़ रेंज के DIG एच एस भुल्लर को कल गुरुवार को CBI ने 5 लाख की घूस लेते रेंज हाथ गिरफ्तार किया था, CBI को डीआईजी के ठिकानों से 5 करोड़ रुपये नकद, 1.5 किलो सोना, दो लग्जरी कारें (मर्सिडीज और ऑडी), 22 महंगी घड़ियां, विदेशी शराब और हथियार मिले. सीबीआई ने पंजाब पुलिस के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को एक शख़्स से लाखो रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ़्तार किया था, तो वही बिचौलिए के घर से CBI ने 21 लाख रुपये नकद बरामद किया है, दोनों अभियुक्तों को आज शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया,