मिर्ज़ापुर थाना पड़री क्षेत्र में अन्तर्जनपदीय असलहा तश्कर गैंग के सरगना से पुलिस मुठभेड़ हो गयी, जिसमे शातिर अपराधी असलहा तश्कर के पैर में गोली लगने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से देशी पिस्टल, तमंचा व कारतूस बरामद किया, बीती रात थाना पड़री, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि असलहा तश्कर पड़री क्षेत्र में आ रहा है, पुलिस वाहनो कि चेकिंग शुरू कर दी गयी, पड़री के झिंगुरा की तरफ से शातिर अपराधी असलहा तश्कर सुन्दरम् उपाध्याय पुत्र राजेश उपाध्याय निवासी तोषवा थाना पड़री द्वारा पुलिस पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया, पुलिस टीम की जवाबी कार्यवाही में असलहा तश्कर के पैर में गोली लगने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया, मौके से एक बुलेट मोटरसाइकिल, एक अवैध तमंचा, एक देशी पिस्टल, 32 बोर व कारतूस बरामद किया गया, असलहा तश्कर के ऊपर थाना पड़री पर 07 मुकदमे दर्ज है,