प्रयागराज में एक बंदर ने मोटरसाइकिल की डिग्गी से रुपये से भरा झोला निकाल पेड़ पर चढ़ गया, झोले को दांत से काटकर उसमे रखा पांच पांच सौ के नोटो की गड्डी को पहले तो दांतो से कांटा नही समझ मे आने पर पेड़ से नीचे फेकने लगा, पेड़ से 500-500 के नोट फेकने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, मामला प्रयागराज के शहर की एक तहसील का है, जहा एक बंदर एक व्यक्ति की बाइक की डिग्गी में रखा थैला उठा ले गया, और पेड़ पर चढ़ गया, जिसमे पांच-पांच सौ के दो गड्डी के नोट थे, बताया गया कि पैसे जमीन की रजिस्ट्री के लिए लेकर आये थे, बंदर थैला लेकर पास के पेड़ पर चढ़ गया, और कुछ देर बाद नोटों की गड्डी नीचे फेंक दी, लोगो ने पैसों को बीनकर जिसका था उसे लौटा दिया ,