मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल आज जिला कलेक्ट्रेट में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक दल विभाग के तत्वाधान मे आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचकर युवक व महिला मंगल दलों के पदाधिकारियों को खेल किट वितरण किया, उससे पहले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वर्चुअल संबोधन सुना गया, विधायक जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दूरदर्शी नेतृत्व और प्रेरणा से उत्तर प्रदेश मे खेल जगत को नई दिशा मिल रही है, प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को न केवल प्रोत्साहित कर रही है, बल्कि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवाओं को नौकरी एवं सम्मान जनक अवसर भी प्रदान कर रही है, कार्यक्रम में मझवां विधायक, जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार, नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केसरी, परियोजना निदेशक धर्मजीत सिंह, तथा जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे, उसके बाद विधायक जी अपने विधानसभा क्षेत्र में कई अन्य कार्यक्रमो में शामिल होने पहुंचे, जिसमे दर्जनों गांव निधन के समाचार मिलने पर शोक संवेदना प्रकट किए, तो कई गांव में लोगो से शिष्टाचार मुलाकात कर उनका हाल-चाल लिया ,