मिर्ज़ापुर थाना लालगंज क्षेत्र में धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में आज पुलिस ने पति, पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेजा, पुलिस के अनुसार पति पत्नी दोनों आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को आर्थिक मदद प्रलोभन देकर उनका धर्म परिवर्तन कराते है, पुलिस ने मौके से धार्मिक पुस्तक, रजिस्टर व फोटो बरामद किया, पुलिस जानकारी के अनुसार हिन्दू धर्मावलम्बियों को प्रलोभन देकर ईसाई धर्म में संपरिवर्तन कराने के सम्बन्ध में गौरवेन्द्र सिंह पुत्र काशी प्रसाद सिंह निवासी चेरूईराम थाना लालगंज तहरीर के आधार पर धारा 3/5(1) उ0प्र0 विधि विरूद्ध धर्मसंपरिवर्तन निषेध अधिनियम 2021 दर्ज किया गया था, पुलिस द्वारा मौके पर जाकर जॉच की गयी तो पाया गया कि बसहीकलां में कुछ लोगों को चंगाई सभा कर धर्मपरिवर्तन कराने के लिए एकत्र किया गया है, पुलिस ने जेम्स उर्फ रामदीन उर्फ राजू पुत्र जगतदारी व सरिता देवी पत्नी रामदीन उर्फ राजू को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी, तो पता चला कि जेम्स द्वारा अपनी पत्नी सरिता देवी के साथ संस्था के माध्यम से प्राप्त पैसे से गॉव गॉव जाकर खास तौर निर्बल/पिछड़े, आदिवासी समाज को मिशन से जोड़ते हैं और उनको ईसाई धर्म स्वीकार करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं, समय-समय पर उनकी आवश्यकताओं को देखते सामान व पैसा आदि देते है, पुलिस ने मसुके से रजिस्टर, प्रार्थना किताब बरामद किया, आगे की कार्यवाही पूरा करते हुए दोनों को जेल भेजा गया,