मिर्ज़ापुर जनपद के तहसील सदर, चुनार एवं मड़िहान में संचालित ईमारती पत्थर सैण्डस्टोन के खनन पट्टों व कटर प्लांट, क्रेशरों प्लांट की जांच चार सदस्यीय अधिकारियों व क्षेत्रीय अधिकारी एवं क्षेत्रीय प्रवर्तन ज्येष्ठ खान अधिकारी, सोनभद्र के अधिकारियों की अलग-अलग टीम बनाकर अभिलेखीय की जांच की, इस दौरान खनन पट्टाधारकों को निर्देशित किया गया कि विभागीय पोर्टल पर खनन परिवहन उपखनिज की आई०डी० जनित है उसी उपखनिज का खनन परिवहन किया जाये, नही तो सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करते हुए राजस्व क्षति की वसूली की जाये ,