मिर्ज़ापुर चुनार क्षेत्र के जरगो डैम में आये दरार की जांच करने आज वाराणसी से आये चीफ इंजीनियर सिद्धार्थ सिंह ने मीडिया को कवरेज से रोक दिया, साथ ही गेट पर ताला लगवा दिया, सिंचाई विभाग में गजब की अफसरशाही चल रही है, बांध में आये दरार को लेकर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है, जारगो बांध में दरार की जानकारी होने पर आज वाराणसी से चीफ इंजीनियर सिद्धार्थ सिंह बांध का निरीक्षण करने पहुंचे, इस दौरान निरीक्षण का समाचार कवर कर रहे पत्रकारों को चीफ इंजीनियर सिद्धार्थ सिंह ने कवरेज करने से रोक दिया, और गेट पर ताला लगवा दिया, चीफ इंजीनियर ने कहा कि बिना परमिशन आप कवरेज नहीं कर सकते, इस दौरान चीफ इंजीनियर सिद्धार्थ सिंह ने बांध का टेक्निकल मुआयना किया, इस दौरान बांध पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों का जमावड़ा रहा, चीफ इंजीनियर सिद्धार्थ सिंह ने कहा कि डैम बिल्कुल सुरक्षित है चिन्ता न करिए ,