maujitrip sbc export

भदोही जीएसटी घटने के फायदे गिनाने भदोही सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा नेता मनोज जायसवाल Posted : 09 October 2025

भदोही जीएसटी घटने के फायदे गिनाने भदोही सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा नेता मनोज जायसवाल

भदोही जनपद के औराई विधानसभा के औराई चौराहे स्थित वाराणसी कार्पेट में आयोजित विधानसभा सम्मलेन कार्यक्रम में आज बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मिर्ज़ापुर के पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा नेता मनोज जायसवाल को भदोही भाजपा पदाधिकारियों ने उनको अंगवस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया, इस मौके पर मुख्य अतिथि मनोज जायसवाल ने कहा कि भारत को आत्मनिर्भर और विकसित बनाने की दिशा में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को जीएसटी घटाकर नई सौगात दी है, दो नए स्लैब में जीएसटी कम होने रोजमर्रा की जरूरत की चीजें पांच प्रतिशत स्लैब में होने से सस्ती हुई है, व्यापारी वर्ग से लेकर आमजन को जीएसटी घटने से फायदा पहुंच रहा है, त्यौहारों के इस मौसम में जीएसटी घटने के इस उपहार से उत्सव का माहौल है, हमे जितना भी सके भारत में ही निर्मित स्वदेशी सामानों का उपयोग करना होगा, जिससे भारत की आर्थिक व्यवस्था और मजबूत हो, देश आत्मनिर्भर और विकसित की ओर आगे बढ़ सके, पीएम मोदी ने दीपावली से पहले सभी देशवासियों को जीएसटी का उपहार दिया है, उनके इस ऐतिहासिक कदम से देश विश्व में तेजी बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था बन के उभर रही है, कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा ने किया, इस मौके पर विधायक औराई दीनानाथ भास्कर, ब्लॉक प्रमुख औराई बृजमोहन मिश्रा उर्फ विकास, जिला संयोजक अरविन्द शुक्ला, सह संयोजक बृजेश गुप्ता, प्रियंका जायसवाल, सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel