मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल द्वारा आज अपने मड़िहान विधानसभा क्षेत्र में दर्जनों माँ दुर्गा पूजा पंडाल में पहुंचकर समिति के सदस्यों व पदाधिकारियों भेंट कर सहयोग किया, पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपने मड़िहान विधानसभा क्षेत्र में सजने वाले माँ दुर्गा पूजा पंडाल के लिए सहयोग प्रदान करते है, उसी क्रम में आज विधायक जी सर्वप्रथम अदलहाट के ग्राम शेरवां, ग्राम बिक्सी, ग्राम धोबही, शर्मा मोड़ अदलहाट बाजार, गांधी चबूतरा अदलहाट, गौरही रोड दुर्गा पंडाल, हासापुर अदलहाट दुर्गा पंडाल, सहित कई अन्य दुर्गा पंडाल मे जाकर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने समिति के सदस्यों व पदाधिकारीयों से भेंट कर सहयोग किया, जिस पर समिति के सदस्यों ने विधायक जी को दुर्गा जी की प्रतिमा देकर उनको सम्मानित किया, इसके साथ ही विधायक जी का काफी व्यस्त कार्यक्रम होने के बाद भी घटी जीएसटी मिला उपहार, धन्यवाद मोदी सरकार, कार्यक्रम के तहत व्यापारियों से मिलकर जीएसटी के लाभ पर चर्चा करते हुए व्यापारियों के दुकान पर जाकर संदेश पर्ची बांटा साथ ही स्टीकर भी लगाया ,