मिर्ज़ापुर आप नेता सुनील कुमार पांडे ने आज थाना शहर कोतवाली में तमाम कार्यकर्ताओ के साथ धरना दिया, उन्होंने कहा कि सूद माफिया आशीष कुमार मिश्रा ने उन्हें फोन करके अगवा कर जान से मारने की धमकी दी है, इस घटना से अक्रोशित आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शहर कोतवाली पर सूद माफिया आशीष कुमार मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने को लेकर धरना दिया, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों एवं थाना अध्यक्ष शहर कोतवाली नीरज पाठक द्वारा तत्काल सूद माफिया आशीष कुमार मिश्रा के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज किया, और तत्काल गिरफ्तारी का आश्वासन दिया, तब कार्यकर्ता धरना स्थल से उठे, आप नेता ने बताया कि सूद माफिया आशीष कुमार मिश्रा द्वारा आज सुबह मुझे जान से मारने की धमकी दी गई, और लगभग 40 से अधिक कॉल करके मुझे अगवा करके हत्या करने की बात कही गई, इसके संबंध में मेरे द्वारा थाना शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है, यदि सूद माफिया आशीष कुमार मिश्रा की तत्काल गिरफ्तारी नहीं होगी तो आम आदमी पार्टी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर अनिश्चितकालीन अनशन एवं सत्याग्रह करेगी ,