मिर्ज़ापुर थाना विन्ध्याचल क्षेत्र के बबुरा गांव में एक घर में घुस रहे कोबरा सांप से घर के मालिक व उनके परिवार की जान को बचाने के लिए घर मे पाला गया जर्मन शेफर्ड कुत्ता कोबरा सांप से भीड़ गया, कुत्ते ने सांप को खींचकर घर से बाहर ले आया, जहा दोनों के बीच काफी देर तक लड़ाई चलती रही, आखिर कार कुत्ते ने सांप को मार डाला, लेकिन कोबरा सांप के कांटे जाने की वजह से कुत्ते की भी मौत हो गयी, कुत्ते के मालिक ने बकायदा आपने पालतू कुत्ते का अंतिम संस्कार किया, उससे जमीन में कब्र खोदकर दफन किया, कुत्ते और कोबरा सांप के बीच चली घंटो लड़ाई का गांव वाले वीडियो बनाकर वायरल कर दिए ,