मिर्ज़ापुर थाना चुनार क्षेत्र के सक्तेशगढ़ रेलवे स्टेशन के पास एक युवक ने मालगाड़ी ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर लिया, मालगाड़ी ट्रेन के पायलट ने घटना की जानकारी वॉकी-टॉकी से स्टेशन मास्टर को दी, सूचना मिलते ही मौके पर सक्तेशगढ़ चौकी पुलिस व जीआरपी चुनार पुलिस मौके पर पहुंच युवक की तलाशी ली तो पुलिस को मृतक की जेब से दो सुसाइड नोट मिले, इनमें से एक सोसाइट नोट में उसने एक महिला पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया, मृतक की पहचान अखिलेश यादव पुत्र मलिक यादव उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम सबेसर, थाना कछवा जनपद मिर्जापुर के रूप में हुई, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज पूरे मामले की जांच सोसाइट नोट के आधार पर कर रही है,