मिर्ज़ापुर थाना पड़री क्षेत्र में एसओजी व सर्विलांस की पुलिस टीम ने असलहा तश्कर गैंग को 05 अवैध पिस्टल, तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ असलहा तश्कर सरगना सहित छह लोगो को गिरफ्तार किया, पूछताछ में तस्करों ने बताया कि गैर प्रांत से असलहा लाकर आसपास के जनपदों में बेचने का काम किया करते थे, अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थाना पड़री, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर पता चला कि कुछ लोग असलहा खरीद फरोख्त की बात कर रहे है, पुलिस ने दबिश देकर मौके से 05 शातिर असलहा तश्कर 1.अंकित पाण्डेय पुत्र अमरेश पाण्डेय निवासी लखमापुर थाना कोतवाली देहात, 2. अभिषेक पाण्डेय पुत्र अमित पाण्डेय निवासी हर्दी सहिजनी थाना जमालपुर, 3. आशीष यादव पुत्र रामचरन यादव निवासी सरैया सिकन्दपुर (मडई) थाना चुनार 4. मिलन यादव पुत्र श्यामू यादव निवासी दुर्गा बाजार थाना कोतवाली कटरा, 5. यश पाण्डेय पुत्र राजीव कुमार पाण्डेय निवासी राजगढ़ थाना राजगढ को गिरफ्तार किया, गैंग के सरगना-सुन्दरम् उपाध्याय पुत्र राजेश उपाध्याय निवासी तोषवा थाना पड़री को बीती रात मुठभेड़ में पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया था, पुलिस ने इनके पास से 05 अवैध पिस्टल, तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद कर आगे की कार्यवाही करते हुए जेल भेजा ,