वाराणसी में महिला इंस्पेक्टर को एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया, एंटी करप्शन टीम पर इंस्पेक्टर ने रौब जमाने की कोशिश करते हुए मामला सेटल करना चाहा, लेकिन टीम ने महिला इंस्पेक्टर को गाड़ी में बैठाया और कैंट थाने लेकर गई, बताया गया कि महिला इंस्पेक्टर कॉन्स्टेबल के जरिए पैसा ले रही थी, इसके चलते कॉन्स्टेबल को भी गिरफ्तार किया गया है, टीम कैंट थाने में महिला इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल से पूछताछ कर रही है, महिला इंस्पेक्टर का नाम सुमित्रा देवी है, वह प्रयागराज की रहने वाली है, 2010 में दरोगा बनी थी, अभी वह थाना कोतवाली की प्रभारी है, पीड़ित ने बताया कि पत्नी ने 26 अगस्त को मेरे और परिवार के 13 सदस्यों पर मुकदमा दर्ज कराया था, इंस्पेक्टर सुमित्रा देवी 28 सितंबर को मेरे घर पर आईं थी और मुझे जेल भेजने की धमकी देते हुए विवेचना से नाम हटाने के लिए 20 हजार रुपए मांगे, इसके बाद 16 अक्टूबर को मैं वाराणसी के एंटी करप्शन कार्यालय पहुंचा पूरी जानकारी दी, टीम ने 17 अक्टूबर को जाल बिछाया, पीड़ित से महिला इंस्पेक्टर ने महिला आरक्षी अर्चना राय को 10 हजार रुपए देने को कहा पैसा लेते ही एंटी करप्शन टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया,