maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक आज मंचन कार्यक्रम से लेकर गृह प्रवेश प्रसाद ग्रहण जैसे कई अन्य कार्यक्रम में हुए शामिल Posted : 24 October 2025

मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक आज मंचन कार्यक्रम से लेकर गृह प्रवेश प्रसाद ग्रहण जैसे कई अन्य कार्यक्रम में हुए शामिल

मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल आज अपने विधानसभा क्षेत्र में मंचन कार्यक्रम से लेकर गृह प्रवेश प्रसाद ग्रहण, जैसे दर्जनों कार्यक्रम में शामिल हुए, अदलहाट के ग्राम राजूपुर मे आदर्श प्रताप नाट्य समिति के तत्वाधान मे चल रहे मंचन कार्यक्रम में विधायक जी पहुंचकर समिति के पदाधिकारीयो से मिलकर उनका हाल चाल लेते हुए सहयोग किया, ग्राम पचोखरा में यशवंत सिंह ठेकेदार के निधन का दु:खद समाचार मिलने पर उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने चील्ह घाट पहुंचे, नगर क्षेत्र के भरुहना पटेल चौराहा पर एक ऑफिस का बतौर मुख्यातिथि उद्घाटन किया, विधानसभा मझवां के ग्राम चौहान पट्टी में दो परिवार में जाकर दुःखद समाचार पर शोक प्रकट किया, कुछ लोगों के यहाँ जाकर लोगो का हाल-चाल भी लिया, इसी विधानसभा के ग्राम खैराकलां में भोला सिंह पटेल के यहां अखंड रामचरितमानस पाठ एवं गया श्राद्ध भंडारा के कार्यक्रम मे पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किये, अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम धुरकर में हाईटेंशन तार से झुलसी महिला का हालचाल लिया, इसी तरह से विधायक जी ने जनपद सोनभद्र सहित चुनार विधानसभा क्षेत्र में भी दौरा किया ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel