मिर्जापुर में समाजवादी पार्टी के दो बड़े नेताओं पर मुकदमा दर्ज हुआ, एक वर्तमान सपाजिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी, तो दूसरे नेता पूर्व सपा जिलाध्यक्ष शिवशंकर सिंह यादव, इन दोनों समाजवादी पार्टी के बड़े नेता के ऊपर एक बयान को लेकर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह ने पुलिस से लिखित शिकायत किया था, जिसके आधार पर पुलिस ने दोनों नेताओं पर मुकदमा दर्ज किया है, कुछ दिन पहले क्षत्रिय समाज ने सपा कार्यालय के सामने 12 अप्रैल को प्रदर्शन कर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल यादव का पुतला फूंकने का एलान किया था, इन दोनों नेताओं ने उस ऐलान पर कहा था की जो हमारे नेता का पुतला फूंकेगा हम उन्हें जिंदा फूंक देंगे, मिर्ज़ापुर का राजनीतिक पारा हाई है, वही इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी की लोहिया ट्रस्ट में बैठक कर कहा गया कि मुकदमा दर्ज होने से समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता डरने वाले नहीं है ,