मिर्ज़ापुर के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में मध्यप्रदेश सीधी की रहने वाली एक महिला जिसकी मानसिक स्थिति ठीक न होने के कारण भटकर मिर्ज़ापुर के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के सिरसी बघेल गांव में पीआरवी को मिली, जिसे थाना कोतवाली देहात पर लाकर पूछताछ की गई, तो महिला द्वारा अपना नाम अंजली सिंह परिहार पत्नी संजीव सिंह बघेल निवासी चन्देह भरसेन पुलिया के पास थाना रायपुर नैकीन जनपद सीधी मध्य प्रदेश बताया, महिला द्वारा बताये गये मोबाइल नम्बर के आधार पर उनके परिजन से जरिये पुलिस ने सम्पर्क किया, पूछताछ में परिजन द्वारा बताया गया कि महिला कि मानसिक स्थिति ठीक नहीं हैं, व महिला का ईलाज भी चल रहा है, जो अपने घर से 02.01.2025 को बिना किसी को बताये निकल गयी थी, पुलिस ने परिजनों को बुलाकर महिला को उनके सुपुर्द किया ,
Share: