maujitrip sbc export

फ़िल्म अभिनेता व निर्देशक मनोज कुमार का 87 वर्ष की आयु में निधन Posted : 04 April 2025

फ़िल्म अभिनेता व निर्देशक मनोज कुमार का 87 वर्ष की आयु में निधन

फ़िल्म अभिनेता और निर्देशक मनोज कुमार का शुक्रवार सुबह निधन हो गया, वे 87 साल के थे, मनोज कुमार कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में आज अंतिम सांस ली, मनोज कुमार को देशभक्ति फिल्मों के लिए जाना जाता था, उनकी देश प्रेम वाली फिल्मों की वजह से उन्हें भारत कुमार के नाम से भी लोग जानते थे, उनके निधन की खबर से पूरे देश में शोक की लहर है, मनोज कुमार का असली नाम हरिकिशन गिरि गोस्वामी था, सिनेमा जगत के चकाचौंध भरी दुनिया में कदम रखने के बाद उन्होंने अपना नाम बदलकर मनोज कुमार रख लिया था, इसी नाम से उनके फैंस उन्हें जानते हैं, मनोज कुमार ने 'उपकार', 'पत्थर के सनम', 'रोटी कपड़ा और मकान', 'संन्यासी' और 'क्रांति' जैसी कमाल की फिल्में दीं ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel