मिर्ज़ापुर मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल बाल कृष्ण त्रिपाठी व पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र आर.पी. सिंह विन्ध्याचल मॉ विन्ध्यवासिनी देवी के धाम में पहुंचकर नवरात्र मेला में दर्शन पूजन करने आने वाले बड़ी संख्या में श्रद्धालुओ के सुरक्षा व यातायात व्यवस्था के मद्देनजर सम्पूर्ण विन्ध्य धाम परिसर, मां अष्टभुजा व मां कालीखोह मंदिर परिसर, रोप वे का भ्रमण कर निरीक्षण किया, ड्यूटी में लगे अधिकारी व कर्मचारी को निर्देशित किया कि दर्शन-पूजन करने आने वाले श्रद्धालुओं के साथ सद् व्यवहार करते हुए सहयोग एवं सेवा भाव के साथ सुगम दर्शन कराने तथा अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का पूर्ण मनोयोग व निष्ठा के साथ निर्वहन करें ,