maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर में अवैध खनन करने वाले माफियाओं में प्रशासन की छापेमारी से मचा हडकंप Posted : 09 April 2025

मिर्ज़ापुर में अवैध खनन करने वाले माफियाओं में प्रशासन की छापेमारी से मचा हडकंप

मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन इन दिनों अवैध खनन को लेकर काफी सक्रिय है, बीते दिनों थाना पड़री व सोनभद्र के एक थाने पर कई अवैध खनन करने वालो पर मुकदमा दर्ज कराया था, आज अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल के निर्देश पर एसडीएम सदर गुलाब चंद्र द्वारा अवैध खनन पर ताबड़तोड़ कार्यवाही से खनन माफियाओं में मचा हड़कंप, बरकछा हाईवे पर खान अधिकारी जितेंद्र सिंह, थाना प्रभारी कोतवाली देहात, एआरटीओ प्रवर्तन के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी के दौरान एक ओवर लोड हाइवा एवं जेसीबी को पकड़ा गया, एसडीएम सदर गुलाब चंद्र ने कहा कि खनन प्रपत्र नही होने व अबैध खनन करने व ओवर लोड बाहन को परिवहन करते पाए जाने पर उन्हें सीज कर दिया जाएगा, इसी तरह से थाना जिगना क्षेत्र अंतर्गत गोगांव में अवैध खनन की सूचना पर वहा भी छापे मारी जारी है, जिला प्रशासन की कार्यवाही से अवैध खनन करने वाले माफियाओं में हडकंप मचा है ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel