
मिर्ज़ापुर सहित पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में 9, 10 और 11 अप्रैल को आंधी, तूफान के साथ हल्की बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है, जिससे तापमान में थोड़ी कमी आएगी, मौसम विभाग की माने तो पूर्वी यूपी के अयोध्या, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सुल्तानपुर और अंबेडकरनगर, वाराणसी, जौनपुर, भदोही, मिर्जापुर, गोरखपुर, कुशीनगर, सोनभद्र, देवरिया, महाराजगंज, संतकबीरनगर, बस्ती, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, बलिया, बाराबंकी, सिद्धार्थनगर, चंदौली, में 9, 10 और 11 अप्रैल को हल्की बारिश होने की संभावना है, साथ ही कुछ अन्य जिलों में भी बादलों की आवाजाही के चलते तापमान में थोड़ी कमी आएगी ,


