
मिर्ज़ापुर थाना अहरौरा क्षेत्र के इमलिया चट्टी चौकी के अतरौली खुर्द के पास एक ट्रैक्टर ट्रॉली पर धान के पुआल लदा जा रहा था, उसके ऊपर बिजली का तार में पुआल टकरा गया, इस दौरान तार टूट कर ट्रैक्टर ट्राली के पुआल पर गिर गया, जिससे पुआल में आग लग गयी, देखते ही देखते आग ने भयानक रूप धारण कर लिया, ग्रामीणों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया, इस दौरान एक युवक आग की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गया, स्थानीय लोगो ने घायल युवक अतरौली निवासी आशुतोष सिंह पुत्र राम सकल उम्र 28 वर्ष को इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहा डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से किसी तरह से आग पर काबू पाया, उसके बाद पुलिस ने सड़क से घंटों बाद ट्रैक्टर ट्राली को सड़क से किनारे कराया, पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है ,


